प्राधिकरण ने फिर से की अवैध कालोनियों को सील, एफआईआर भी होगी दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शनिवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि एएस गुसाईं द्वारा बंदा न-3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, प्रदीप चौधरी द्वारा बंदा न-2 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, बालम सिंह द्वारा सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, अनुज त्यागी द्वारा बंदा न-5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, राव समसाद द्वारा बंदा न-5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, जसपाल पंवार द्वारा बंदा न -3 व 4 के मध्ये सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं तीरथ गुप्ता व सुनील सैनी द्वारा बंदा न-3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार, सहयक अभियंता पंकज पाठक, क्षेत्रिये सुपरवाइजर ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा री- सील किया गया। साथ ही उक्त के विरुद्ध F.I.R. की कार्यवाही भी की जा रही है।