हरिद्वार-रुड़की में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, दो व्यवसायिक निर्माण सील




Listen to this article

न्यूज127, हरिद्वार
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए हरिद्वार के रोशनाबाद और रुड़की क्षेत्र में चल रहे दो व्यवसायिक निर्माणों को सील कर दिया है। एचआरडीए ने लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेने और स्थल निरीक्षण के बाद सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण पूर्णतः अवैध है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

रोशनाबाद क्षेत्र अंतर्गत अनेकी हेतमपुर में गार्गी एंक्लेव के सामने विशाल व शमशाद द्वारा लगभग 40×50 वर्ग फुट क्षेत्रफल में व्यवसायिक निर्माण कार्य किया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर रुड़की में बीएसएम से आगे कृष्ण गोगिया द्वारा लगभग 220×80 वर्ग फुट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। दोनों ही स्थल पर प्राधिकरण की ओर से पूर्व में कई बार नोटिस एवं निर्देश जारी किए गए थे, इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रोका गया।

एचआरडीए के लगातार निर्देशों की अवहेलना और बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण जारी रखने पर प्राधिकरण ने अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दोनों मामलों में वाद योजित किया। इसके साथ ही मौके पर पहुंची प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य को सील कर दिया।

सीलिंग की कार्रवाई के दौरान मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जब तक विधिवत रूप से मानचित्र स्वीकृत न हो जाए, तब तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि प्राधिकरण द्वारा लगाई गई सील से छेड़छाड़ करने पर और अधिक कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।