नवीन चौहान.
मंगलवार देर शाम अचानक मौसम बिगड़ने से प्रदेशभर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
जगह-जगह पेड़ गिरने से हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी समाने आ रही है।
हरिद्वार के ज्वालापुर में कटहरा बाजार सि्थत अंसारी मार्केट में करीब 100 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ इस आंधी तूफान में गिर गया।
पेड़ के नीचे खड़े लोग इसमें दब गए। किसी तरह रेस्क्यू कर इरफान, समीर और हर्ष को निकाल लिया गया।
इरफान की हालत अधिक गंभीर है, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीं, मौके से लापता मुनीर (10 वर्ष) रात करीब पौने एक बजे मलबे से बाहर निकाला गया,
उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र स्थित चमगादड़ टापू में भी एक पेड़ इस आंधी में गिर गया।
इसकी चपेट में आने से सोनीपत निवासी योगेश की मौत हो गई।
उधर, बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में रामपुर रोड पर मानपुर पश्चिम में चलती कार पर विशालकाय पेड़ गिर गया,
जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक की पहचान हाईकोर्ट के अधिकवक्ता के रूप में हुई है।
- पेपर लीक प्रकरण में उपनिरीक्षक और कांस्टेबल पर गिरी गाज
- मंगलौर स्वास्थ्य शिविर में 450 लोगों को मिला निःशुल्क उपचार
- उत्तराखण्ड में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” महाअभियान ने दर्ज की अभूतपूर्व सफलता
- खानपुर बीडीसी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने की शिरकत
- पेपर लीक प्रकरण में सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी निलंबित