बदमाशों के सिर उठाते ही दबोच रही हरिद्वार पुलिस, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। बदमाशों के सिर उठाते ही हरिद्वार पुलिस उनको दबोच रही है। गत दो दिनों में हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली उनकी मुस्तैदी को बयां कर रही है। पथरी में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। दूसरी वारदात कनखल क्षेत्र में हुई जहां पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये बदमाशों से मुठभेड़ की ओर उनको दबोच लिया। हरिद्वार पुलिस की बहादुरी और तत्परता से जहां जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ता है वही बदमाशों के हौसले भी पस्त हो रहे हैं।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का पूरा फोकस जनपद में अपराधों के नियंत्रण पर रहता है। जनता में पुलिस सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने को लेकर वह जनपद पुलिस को दिशा निर्देश जारी करते हैं। क्षेत्र में चेकिंग और रात्रि गश्त को जिम्मेदारी से करने के लिये पुलिस का मनोबल बढ़ाते हैं। क्षेत्र में होने वाली अपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके पूरी तरह से संजीदा हैं। इसी के चलते एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने युवा पुलिस को कोतवाली, थानांे और चौकियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। एसएसपी की कसौटी पर खरा उतरने के लिये युवा निरीक्षक और उप निरीक्षक पूरा दम दिखा रहे हैं। हाल में पथरी थाने के प्रभारी की कुर्सी संभालने वाले उप निरीक्षक दीपक कठैत ने लूट की वारदात करने वाले बदमाशों को कुछ ही घंटों में दबोचकर अपनी काबलियत को दर्शाया। वहीं कनखल थाने के प्रभारी की कुर्सी संभालने वाले उप निरीक्षक ओमकांत भूषण और जगजीतपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने भी बाइक लूट के बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इससे पूर्व रूड़की पुलिस के एक कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने भी छह साल की बच्ची के अपहरण के मामले का चंद घंटों में ही खुलासा कर एक बड़ी संगीन वारदात को होने से बचाया था। बतादंे कि हरिद्वार में दिनों दिन अपराध बढ़ता जा रहा है। बढ़ते अपराध को रोकने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके और उनकी पुलिस टीम भी पूरी कोशिश कर रही है। लूट की वारदात होने के बाद चंद घंटों के भीतर बदमाशों की गिरफ्तारी होना पुलिस की मुस्तैदी दर्शा रही है।