सरकारी भूमि पर अतिक्रमण अभियान चलाकर बहादराबाद पुलिस ने थमाया नोटिस




Listen to this article


अक्षिता रावत
सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के अंतर्गत बहादराबाद पुलिस ने दर्जनों खोखे वालों को नोटिस दिया गया है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के आदेशों के क्रम में बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बहादराबाद थाना क्षेत्र में अवैध तरीक़े से अनाधिकृत रूप से सरकारी भूमि पर दुकाने/खोखे लगाकर अतिक्रमण कर रह रहे 14 व्यक्तियों को अपनी दुकाने/खोखे हटाने के संबंध में नोटिस दिये गये। यदि उनके द्वारा अपनी दुकाने/खोखे नहीं हटाये जाते तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले किरायेदारों के मकान मालिकों को तीन दिवस में किरायेदार सत्यापन करने हेतु नोटिस दिया गया।