योगेश शर्मा.
बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 6.19 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक थाना बहादराबाद क्षेत्र में सदिंग्ध स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
चेकिंग के दौरान ग्राम भारापुर तिराहे से सहदेवपुर जाने वाले रास्ते एक स्कूटी सवार को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी में उसके पास से 6.19 ग्राम स्मैक अवैध और 11150 रूपये बरामद हुए। अभियुक्त के विरूद्ध थाना बहादराबाद पर मुकदमा दर्ज किया गयां
आरोपी का नाम पुलिस ने आकाश मेहरा पुत्र ब्रजेश मेहरा निवासी गुजोवाला थाना रायवाला देहरादून बताया है।
पुलिस टीम में उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, का0 96 विपिन सकलानी, का0 अमित भट्ट, का0 दिनेश चौहान शामिल रहे।



