नवीन चौहान.
बहादराबाद पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
पुलिस के अनुसार 28 मई को मौ0 दानिश पुत्र सुलेमान ग्राम भैसा थाना मवाना जनपद मेरठ हाल निवासी ग्राम बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद ने तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर उसके घर से रात में उनके दो मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी के चोरी कर ले गए हैं। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गयां
केस दर्ज होने पर क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा अपराधों के अनावरण हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी पतारसी व मुखबिर तंत्र की सूचनाओं के आधार पर अथक प्रयास करते हुये दिनांक 29.05.22 को बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पूर्व में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित माल मुल्जिमान की तलाश के क्रम में नहर पटरी पथरी पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर मोटर साईकिल UP20BX-5505 सवार अपाची तीन व्यक्तियो को चोरी के कुल 05 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
इनमें से दो मोबाईल फोन के संबंध में थाना बहादराबाद में अभियोग पंजीकृत है, तथा अन्य बरामद तीन मोबाईल फोन भगवानपुर तथा चिडियापुर से चोरी किये जाना बताया गया। जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
पकडे गये अभियुक्तगण अर्न्तराज्यीय शातिर अपराधी है पूर्व में भी चोरी, आर्म्स एक्ट तथा कारागार पुलिस रुडकी हरिद्वार पर फायरिंग के मामले कोतवाली गंगनहर तथा कोतवाली कोटद्वार से भी जेल जा चुके हैं। अभियुक्त सद्दाम प्रवीण वाल्मीकि गैंग का सक्रिय सदस्य है