नवीन चौहान
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया के आवाहन पर भारी संख्या में एक समुदाय के लोगों की भारी भीड़ ऋषिकुल मैदान पर जुटी। भीड़ का नेतृत्व कर रहे अनुज वालिया ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से सीएए का समर्थन करने की अपील की। जिसके बाद भीड़ एक जुलूस के रूप में आगे बढ़ी तो पुलिस प्रशासन ने मालवीय चौक पर जुलूस को रोक दिया। एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी ने भीड़ को आगे बढ़ने की अनुमति नही दी। जिसके चलते अनुज वालिया ने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को मालवीय चौक पर ही अपना ज्ञापन दिया। हरिद्वार में धारा 144 लागू होने के चलते पुलिस प्रशासन ने पूरी सख्ती बरती। भीड़ को कानून का उल्लघंन नही करने दिया। लेकिन इस प्रदर्शन की अनुमति ली गई थी या नही इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। 
रविवार की सुबह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिंदु संगठनों ने ऋषिकुल मैदान पर भारी संख्या में एकत्रित हुए। जहां बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया ने भीड़ को संबोधित करते हुए सीएए को देशहित में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पड़ोसी राज्य में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार व उत्पीड़न को देखते हुए भारत में आने वाले हिंदुओं के लिए सीएए का कानून लोकसभा व राज्यसभा में संविधान के अनुरूप पारित कराया है। इस कानून के पारित होने से भारत के किसी नागरिक पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। उन्होंने बजरंग दल की ओर से इस कानून का स्वागत किया और केंद्र सरकार को बधाई दी। अनुज वालिया ने कहा कि कुछ लोग इस कानून की गलत तरीके से व्याख्या करके भोले भाले नागरिकों को भड़का रहे है। जिसके चलते देश में सौहार्दपूर्ण माहौल बिगड़ रहा है। ऐसे माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर चिंहित कर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने सभी से अपील कि है देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। तथा देश में अमन शांति का वातावरण कायम रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया जाए। करीब डेढ़ घंटे की नारेबाजी के बाद भीड़ का नेतृत्व करते हुए अनुज वालिया आगे बढ़े और एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी गई थी। एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी, सीओ सिंह अभय प्रताप सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने तमाम पुलिस बल की मदद से भीड़ को नियंत्ररण में रखा।
बजरंग दल के आहवान पर भारी संख्या में सीएए का समर्थन करने पहुंचे


