भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि




Listen to this article

संजीव शर्मा
बुढाना गेट कांग्रेस कार्यालय पर भारत रत्न,भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने पुष्पांजलि अर्पित कर एक सभा की। जिनकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व संचालन महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया।
कांग्रेस जन ने जय जवान जय किसान का नारा देने वाले आदरणीय लालबहादुर शास्त्री के बारे में बताते हुए कहा कि वह सादगी, ईमानदारी,
कर्तव्यनिष्ठता, आदर्श के व्यक्ति थे। नेहरूजी के मंत्रिमंडल में उन्होंने गृहमंत्री के पद का सफल कार्य किया। शास्त्री जी के समय में पाकिस्तान को 1965 में युद्ध हराया। आदरणीय शास्त्री जी जीवनपर्यन्त सादगी व ईमानदारी के प्रतीक रहे और आज भी पहले से ज्यादा प्रसांगिक है।
इस अवसर पर रोहताश भैया, पंडित नवनीत नागर, प्रवक्ता अखिल कौशिक,हरिकिशन वर्मा प्रवक्ता, राकेश मिश्रा, नफीस सैफी, आस्था वर्मा, आशाराम, तेजपाल डाबका, के0डी0 शर्मा, मुकेश गुप्ता, रीना शर्मा, नईम राणा, यासिर सैफी, कपिल जैन, इरशाद पहलवान, साकिब सैफी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।