भेल में हाथी के हमले मेें चार घायल, एक की हालत गंभीर




Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड में जगंली जानवरों के मानवीय टकराव की घटना कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ऐसी ही एक घटना हरिद्वार से सटे भेल क्षेत्र में हुई। जहां हाथी ने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। घायल को जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का मौहाल बना हुआ हैं। वन अधिकारियों का कहना है कि हमला सुबह के समय हुआ, हो सकता है कि टस्कर हाथी ने हमला किया हो।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह भेल के सेक्टर पांच स्थित लेबर कालोनी के कुछ लोग पास ही जंगल में शौच के लिए गये हुए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया जिससे तीन लोग घायल हो गये। घायलों में एक अश्विनी की हालत गंभीर बनी हुई हैं जिसे जौलीग्रांट के लिए रैफर कर दिया गया है। इसके अलावा सुनील और हरीश उर्फ हरी सामान्य रुप से घायल हैं। सुनील के अनुसार वे मंगलवार की सुबह शौच के लिए जंगल गये थे कि अचानक वहां हाथी आ गया और वह उनकी तरफ दौड़ा जिससे वहां भगदड मच गयी जिसमें कुछ लोग घायल हो गये। सुनील बताते है कि सोमवार की शाम को भी हाथी ने हमला किया था जिसमें एक युवक घायल हुआ था। इस घटना के बाबत जब वनाधिकारीयों से बात की गयी तो वन दरोगा ओपी सिंह ने बताया कि हाथी कोई पागल नहीं है लेकिन टस्कर हाथी अक्सर अपने बचाव में हमला करता हैं। और यह घटना भी उसी तरह की जान पड़ती हैं। अनुसार क्षेत्र में हाथी का हमला। उन्होने बताया कि इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हैं जिसे देहरादून के लिए रैफर कर दिया गया था। ओपी सिंह बताते है कि यह क्षेत्र पार्क से सटा हुआ है वहां लगातार चेतावनी के बोर्ड भी लगाये गये है लेकिन इसके बाद भी लोग जंगल में जाना नहीं बंद करते जिसके परिणाम स्वरुप इस तरह की घटना सामने आती हैं।