भाजपा नेता के अवैध निर्माण पर एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज




Listen to this article


— सील तोड़कर दोबारा निर्माण शुरू करने पर एचआरडीए ने किया निर्माणाधीन भवन सील
न्यूज127, हरिद्वार।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने हरकी पौड़ी क्षेत्र अंतर्गत हनुमान घाट में चल रहे अवैध निर्माण कार्य पर रविवार को कड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुँचकर अवैध निर्माण को तुरंत रोक दिया और संबंधित भवन को दोबारा सील कर दिया।

यह कार्रवाई उस समय की गई जब भवन स्वामियों कृष्ण बजाज एवं प्रीतम बजाज द्वारा प्राधिकरण की पूर्व सील तोड़कर निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह न केवल विधिक अपराध है, बल्कि प्राधिकरण के आदेशों की खुली अवमानना भी है।

गौरतलब है कि उक्त निर्माण के विरुद्ध उत्तराखंड नगर एवं ग्राम योजना तथा विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27 एवं 28 के अंतर्गत पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका था, और यह मामला पहले से विचाराधीन था। इसके बावजूद भवन स्वामियों द्वारा अवैध निर्माण दोबारा शुरू किया गया, जिसे गंभीर उल्लंघन मानते हुए यह सख्त कार्रवाई की गई।

एचआरडीए अधिकारियों ने बताया कि सील तोड़ने और पुनर्निर्माण करने की घटना पर तत्काल प्रभाव से एफ.आई.आर. कोतवाली हरिद्वार में दर्ज करा दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हरिद्वार की पवित्रता और सौंदर्य को बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी नियमों से ऊपर नहीं माना जाएगा। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी ने बिना स्वीकृत मानचित्र या अनुमति के निर्माण किया तो उसके विरुद्ध तुरंत ध्वस्तीकरण और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।