नवीन चौहान.
प्रदेश मंत्रिमंडल की सोमवार को हुई बैठक में आए 18 प्रस्तावों पर मुहर लग गई। यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आजीवन कारावास की अवधि 14 साल कर दी है। अभी तक यह सजा महिला को 14 से 16 और पुरुष की 16 से 18 के बीच की अवधि थी।
इस अवधि की सजा के बाद इन्हें छोड़ा जा सकता था। पहले केवल 15 अगस्त या 26 जनवरी को कैदियों को छोड़ा जाता था, लेकिन अब कैदियों को कभी भी छोड़ा जा सकेगा। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का भी प्रस्ताव लाया गया। जिस पर तय हुआ कि सत्र में इस साल 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट लाया जाएगा।