बड़ी खबर: कैबिनेट मंत्री डॉ धनसिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। धनसिंह रावत एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद थलीसैंण से वापस देहरादून आ रहे थे।

जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पौड़ी जनपद के थलीसैंण में राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया था।

इस कार्यक्रम के बाद वह वापस अपनी गाड़ी से वापस देहरादून लौटे रहे थे। अचानक भरसार के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उनके साथ गाड़ी में यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित है। हादसे की सूचना मिलने पर लोगों ने फोन कर हादसे की जानकारी की। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची।