बड़ी खबर: 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम!




Listen to this article

न्यूज 127.
16 साल से कम उम्र के बच्चे अब फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं चला सकेंगे। इसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इस पर कानून लाने का फैसला लिया है।

यह फैसला ऑस्ट्रेलिया सरकार ने लिया है। आस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चे सरकार के इस फैसले के बाद फेसबुक-इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सरकार का मानना है कि पिछले कुछ वक्त से बच्चों में सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ गया है। इस वजह से बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी से भी दूर हो रहे हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर भी असर देखने को मिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए नया कानून लाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने घोषणा की कि जल्द ही संसद में पेश किए जाने वाले इन कानूनों का उद्देश्य सोशल मीडिया से बच्चों को होने वाले नुकसान को कम करना है।

उन्होंने कहा,’यह कानून माता-पिता के लिए है, वे भी मेरी तरह अपने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मैं ऑस्ट्रेलियाई परिवारों को बताना चाहता हूं कि सरकार उनके साथ है।’ प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ कहा कि फेसबुक और टिकटॉक जैसे प्लेटफार्मों के प्रभाव से हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है।

कहा कि अगर रेगुलेटर्स को पता चला कि युवा यूजर इस नियम को तोड़ रहे हैं तो इसके लिए टेक जायंट को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनपर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि यह सोशल मीडिया और टेक कंपनियों की जिम्मेदारी होगी।