CM साहब सड़कों का कूड़ा तो सफाईकर्मी भी हटा देंगे, आप विभागों की गंदगी पर नजर डालो




Listen to this article

काजल राजपूत.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर रेसकोर्स में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सड़कों पर झाडू लगाई और कूड़ा भरकर एक बोरी में डाला। मुख्यमंत्री ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया तो जनता ने भी सरकारी विभागों में फैली भ्रष्टाचार की गंदगी पर सवाल उठा दिया।

जनता ने सोशल मीडिया के माध्यम से कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम साहब उत्तराखंड के विभागों के अधिकारी धींगा मस्ती कर रहे है। कुछ विभाग तो ऐसे है जहां के अधिकारी मोदी सरकार की ही कार्यशैली के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। ऐसे में सड़कों की गंदगी तो नगर निगम के सफाईकर्मी कर लेंगे आप तो विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा फैलायी जा रही गंदगी की सफाई करो।

बताते चले कि उत्तराखंड के मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत रेसकोर्स देहरादून की सड़क पर झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे थे। उनके साथ कदमताल करते हुए निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा चल रहे थे। सुनील गामा के दोनों हाथ खाली थे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पास में ही केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र भी झाडू लगा रहे थे। इस अभियान के बाद से सड़कों की सफाई तो निश्चित तौर हो जायेगी। लेकिन जनता का सवाल जस का तस है। विभागों में भ्रष्टाचार की गंदगी का अंबार लगा है।

ग्रीन कारपेट पर खड़े होकर लगायी झाड़ू
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए जिस स्थान पर अपने हाथों से झाड़ू लगायी वहां गंदगी साफ करने के लिए अधिकारियों ने भी कार्यक्रम के आयोजन की पूरी तैयारी की गई थी। बकायदा स्थान का चयन कर सीएम के आने से पहले उस स्थान पर ग्रीन कारपेट बिछा दिया। इसी कारपेट पर खड़े होकर स्वच्छता अभियान का फोटो सेशन हुआ। ऐसे में लोग कमेंट कर रहे हैं कि जब यहां कारपेट बिछाया गया तो क्या गंदगी पर लाकर डाली गई। क्यों​कि जिस तरह से फुटपाथ पर कूड़ा दिखायी दिया उससे नगर निगम की सफाई व्यव्सथा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। क्योंकि जिस स्थान पर सीएम ने झाड़े लगायी वहां की सफाई का जिम्मा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *