Big news: देवेंद्र ने CM, एकनाथ और अजित ने ली डिप्टी सीएम की शपथ




Listen to this article

न्यूज 127.
महाराष्ट्र में गुरूवार को नई सरकार का गठन हो गया। आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली है। जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। सहयोगी दलों के नेताओं ने तीनों को बधाई दी और कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार नए आयाम स्थापित करेगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुर्हाड़े को अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण उपचार के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्री जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत समेत राजग शासित कई राज्यों के उप-मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।