बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए केंद्र सरकार- आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास




Listen to this article

हरिद्वार। श्री बनखंडी साधुबेला पीठाधीशवर आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। सोची समझी साजिश के तहत लगातार हिंदुओं को बांग्लादेश में निशाना बनाया जा रहा है उनका बड़ी संख्या में कत्लेआम हो रहा है। केंद्र सरकार को अब तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त कदम उठाकर हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। भूपतवाला स्थित साधुबेला आश्रम में प्रेस को जारी बयान में आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा कि बांग्लादेश का अल्पसंख्यक समुदाय लगातार अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहा है। संतो को भी निशाना बनाकर लगातार जेल भेजा जा रहा है। यह अत्यंत निंदनीय है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संत समाज केंद्र सरकार एवं गृह मंत्रालय से मांग करता है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश सरकार से बात करके हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रुकवाने चाहिए। स्वामी बलराम मुनि महाराज ने कहा कि सनातन धर्म शांतिप्रिय और सभी धर्मों का सम्मान करने वाला है। मासूम लोगों की हत्या कर उन्हें उजाड़ा जा रहा है। यह अमानवीय कृत्य असहनीय है। हिंदुओं पर हमले जल्द ही बंद होने चाहिए। महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि हिंदू समाज को एकत्र होकर बांग्लादेश के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदी सरकार हिंदू हितों की रक्षा के लिए सख्त विरोध जताकर हिंदू की सुरक्षा सुनिश्चित करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *