न्यूज 127.
शंभू बाॅर्डर से किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच करना शुरू कर दिया है। किसानों ने रोकने के लिए बनाया गया पहला बैरिकेड तोड़ दिया है। हरियाणा पुलिस किसानों को रूकने के लिए कह रही है लेकिन किसान दिल्ली कूच पर अड़े हैं।
किसानों द्वारा दिल्ली मार्च पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिना इजाजत के कैसे जाने दिया जा सकता है? इजाजत ले लें, फिर जाने देंगे। अगर आप वहां जा रहे हैं तो आपको इजाजत लेनी चाहिए।
किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। अंबाला के डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में 9 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।