नवीन चौहान
हरिद्वार जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। मंगलवार सुबह भी जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें दो रूड़की के है जबकि एक भगवानपुर का है। जिले में मिल रहे नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 26 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1845 पहुंच गया था। मंगलवार को भी कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह तीन नए मरीज हरिद्वार में मिलने की पुष्टि हुई है।