लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता, लूट प्रकरण में दबोचे गए बदमाश से मिले कई अहम सुराग




Listen to this article

नवीन चौहान
लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. किसान के घर में लूट करने आए बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया. दबोचे गए बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसके बाद पुलिस को कई अन्य लूट की वारदातों का खुलासा होने की संभावना प्रबल हो गई है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्सर कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक लूट की वारदात को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया जबकि दो बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। जंगलों में कांबिंग की जा रही है। घटना चौकी भिक्कमपुर क्षेत्र की है।

पुलिस के मुताबिक मध्य रात्रि किसान चंद्रपाल पुत्र रतन सिंह के घर में तीन अज्ञात बदमाश तमंचे व लाठी डंडे लेकर घुस गए। बदमाश लूट करने में कामयाब होते कि पुलिस की गश्त करने वाली टीम गुजरी। चंद्रपाल ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर दी और एक बदमाश को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस की टीम दो अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की सजगता के चलते लूट की वारदात असफल रही। फरार बदमाशों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।