न्यूज 127.
कांवड मेले के बीच हरिद्वार पुलिस ने अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 12 दुपहिया वाहन बरामद किये हैं। चोरी के इन वाहनों को सस्ते दामों में बेचकर आरोपी अपना खर्च चला रहे थे।
पुलिस के अनुसार मुखिया गली निवासी सुनील कुमार ने अपनी बाइक चोरी होने की सूचना देते हुए 24 जून को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इसी मुकदमें में जांच पड़ताल कर रही थी।
कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबिर तन्त्र को अलर्ट कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए रोडीवेलवाला के पास सर्विस रोड से 02 अभियुक्तों विक्की पुत्र लोकेन्द्र व दुष्यन्त पुत्र प्रवीन को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की 11 अन्य मोटर साइकिल भी बरामद की गई। जिनमें से 02 दुपहिया वाहन कोतवाली नगर क्षेत्र से व अन्य 10 दुपहिया वाहन विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी को गई हैं।
पुलिस टीम
1-उ0नि0 अर्जुन सिह
2-म0उ0नि0 निशा सिह
3-कानि0 588 सुमित
4-कानि0 478 हरीश रतूडी
5-कानि0 1048 अमित भटट
6-कानि0 1193 सौरभ नौटियाल