कनखल पुलिस की बड़ी कामयाबी, कोरोना आपदा में कालाबाजारी करने वालों को जेल




Listen to this article


नवीन चौहान
कनखल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कोरोना संक्रमण काल में कालाबाजारी करने वाले आरोपी युवक को रंगेहाथों दबोचा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह उपलब्धि हासिल की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अभय प्रताप सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आॅक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर रहा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कनखल कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर आरोपी परीक्षित गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी निवासी- सी 1 कार्तिकेय कुंज अपार्टमैण्ट थाना कनखल हरिद्वार उम्र 45 वर्ष को बिना मार्का व बिना रेट लिखे आॅक्सीजन फ्लोमीटर को 5000/-रूपये में बेचते हुये गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत ने आरोपी परीक्षित गोस्वामी के खिलाफ धारा 420 भादवि, 53 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
बरामदगी –

  1. एक आॅक्सीजन फ्लोमीटर।
  2. एक अदद मोबाइल फोन।
  3. 5000/-रूपये नगद।

पुलिस टीम

  1. श्री कमल कुमार लुंठी प्रभारी निरीक्षक कनखल हरिद्वार।
  2. व0उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत थाना कनखल हरिद्वार।
  3. उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी थाना कनखल हरिद्वार।
  4. का0 180 दीपक चैधरी थाना कनखल हरिद्वार।