बाइक बोट घोटाले का आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित




Listen to this article

संजीव शर्मा
नोएडा के चर्चित बाइट बोट घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। आरोपी का नाम सुनील कुमार प्रजापति निवासी गांव नवादा बुलंदशहर है। यह आरोपी गौतमबुद्धनगर में दर्ज 56 मुकदमों में वांछित चल रहा था।
ईओडब्लू मेरठ सेक्टर के एएसपी डॉ. रामसुरेश यादव का कहना है कि सबसे पहले बाइक बोट कंपनी द्वारा किए गए घोटालों के मुकदमें नोएडा में दर्ज हुए थे। इन मुकदमों की पूर्व में जांच नोएडा पुलिस द्वारा की गई। शासन ने 14 फरवरी 2020 को नोएडा में दर्ज मुकदमों की विवेचना ईओडब्ल्यू मेरठ सेक्टर को सौंप दी थी। ईओडब्ल्यू मेरठ की टीम नोएडा में दर्ज इस घोटाले के मुकदमों की जांच कर रही है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की गई। बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर 50 हजार के फरार इनामी को गिरफ्तार किया गया।