नवीन चौहान
रूड़की के कृष्णा नगर मोहल्ले में बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवती पर चाकू से हमला बोल दिया। उसकी गर्दन पर किये गए वार से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उसे वहां से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। देहरादून हायर सेंटर ले जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरी और हमलावर तीनों युवकों में से एक को भीड़ ने पकड़ लिया जबकि दो मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर मौके पर तनाव है। सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी देहात परमेंद्र डोभाल भी पहुंच गए। उनके सामने भी लोगों की भीड़ ने अपना रोष जताया। बताया जा रहा है युवती इंटर की पढ़ाई के बाद बुटीक का काम कर ती थी। पुलिस ने हिरासत में लिए युवक से पूछताछ कर उसके साथ के हमलावर युवकों के बारे में जानकारी हासिल की है। युवती का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपनी जांच पड़ताल कर रही है।
- हिंदी दैनिक अखबार पथ प्रवाह जनता से सीधा कर रहा सरोकार
- कबाड़ी बाजार में वेश्यावृत्ति के धंधे का खुलासा, 17 महिलाओं को कराया मुक्त
- किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध: त्रिवेंद्र
- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान