नवीन चौहान
रूड़की के कृष्णा नगर मोहल्ले में बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवती पर चाकू से हमला बोल दिया। उसकी गर्दन पर किये गए वार से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उसे वहां से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। देहरादून हायर सेंटर ले जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरी और हमलावर तीनों युवकों में से एक को भीड़ ने पकड़ लिया जबकि दो मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर मौके पर तनाव है। सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी देहात परमेंद्र डोभाल भी पहुंच गए। उनके सामने भी लोगों की भीड़ ने अपना रोष जताया। बताया जा रहा है युवती इंटर की पढ़ाई के बाद बुटीक का काम कर ती थी। पुलिस ने हिरासत में लिए युवक से पूछताछ कर उसके साथ के हमलावर युवकों के बारे में जानकारी हासिल की है। युवती का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपनी जांच पड़ताल कर रही है।
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों पर भूमि विवादों को एक माह में सुलझायेगी पुलिस
- उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में नए कुलपति प्रो. रमाकान्त पाण्डेय
- कड़ाके की ठंड के चलते 15 जनवरी को स्कूलों में अवकाश
- प्रेम हॉस्पिटल की अनूठी पहल, निशुल्क जांच के साथ गरीब मरीजों के लिए मुफ्त सर्जरी का संकल्प
- तप, त्याग और सनातन संस्कृति के संवाहक थे ब्रह्मलीन स्वामी चेतनानंद गिरि महाराज : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी


