बुजुर्ग महिला की चेन लूट कर फरार, पुलिस कर रही तलाश बाइक सवार




Listen to this article

शिवलोक कालोनी में घर के बाहर धूप सेंक रही बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपट ली गई। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की घटना से स्थानीय पुलिस के होश फाख्ता है। कई घंटों तक चले चेकिंग अभियान के बाद भी आरोपी गिरफ्त में नही आ सकें।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जल्द ही घटना के खुलासे के निर्देश दिए है।
घटना बुधवार सुबह शिवलोक कालोनी में घटित हुई। रोजाना की तरह बुजुर्ग महिला कुंवारा देवी पत्नी स्वर्गीय उमेद सिंह रावत निवासी मकान संख्या 18 फेज एक शिवलोक कालोनी अपने घर के पास बैठी धूप सेंक रही थी। इसी दौरान एक पैदल युवक उनके पास आया। युवक ने बुजुर्ग से एक घर का पता पूछा लेकिन बुजुर्ग महिला ने किसी दूसरे से पता पूछने की बात कहकर उसे चलता कर दिया।
इसी बीच बुजुर्ग की बहू भी घर के बाहर आकर बैठ गई लेकिन युवक मौके से नहीं गया बल्कि कान पर मोबाइल फोन लगाकार बातचीत करने का नाटक करने लग गया।  मोबाइल फोन पर बातचीत करते करते युवक सीधे महिला के पास पहुंचा और गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन झपटकर फरार हो गया।
बुजुर्ग महिला, उसकी बहू शोर मचाते हुए युवक के पीछे भागे लेकिन वह चंद कदम की दूरी पर मौजूद अपने मोटरसाइकिल सवार साथी के पीछे बैठकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया लेकिन वह हाथ नहीं आ सके।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक की उम्र 20-25 वर्ष के बीच है और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था। दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।