आपस में टकरायी कांवड़ियों की बाइक, पुलिस ने की मरहम-पट्टी




Listen to this article

न्यूज 127.
कांवड़ यात्रा मार्ग पर दो कांवड़ियें आपस में बाइक से टकरा गए। अचानक हुए इस हादसे में कांवड़ियों को मामूली चोटें आयी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने चोटिल कांवडियों की सहायता करते हुए उनकी मरहम पट्टी भी की। पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार दिये जाने की सभी शिवभक्त कांवड़ियों ने सराहना की। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।