जिस स्कूल के थे विद्यार्थी उसी में पहुंचे मुख्य अतिथि बनकर थल सेनाध्यक्ष




Listen to this article

देहरादून। थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत शनिवार को उत्तराखण्ड की राजधानी व गुरु द्रोणाचार्य की नगरी देहरादून पहुंचे। यहां वह कैंब्रियन हॉल स्कूल में आयोजित 51वें स्थापना दिवस और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में एक पूर्व छात्र की हैसियत से हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि सेनाध्यक्ष बिपिन रावत कैंब्रियन हॉल से 1973 बैच के पास आउट हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल ने उन्हें सम्मानित किया। यहां बिपिन रावत कैम्ब्रियन हॉल के स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं। कैम्ब्रियन हॉल के प्रधानाचार्य ने बताया कि जनरल रावत ने स्कूल में लगभग तीन साल तक अध्ययन किया है। जिसके बाद उनके पिता का स्थानांतरण शिमला हो गया था फिर वह वहां चले गए।

स्थापना दिवस समारोह में थल सेनाध्यक्ष जनरल के अलावा चार अन्य लेफ्टिनेंट जनरल और कुछ मेजर जनरल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं यह तीसरी बार है कि सेना प्रमुख अपने गृह राज्य का दौरा करने आए हैं। इससे पहले वह जनवरी में संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए दून आए थे।