भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल ने किया जनसंपर्क, जनता का मिल रहा आशीर्वाद




Listen to this article

न्यूज 127.
भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल पैदल रोड शो कर जनता के बीच जनसंपर्क कर रही हैं। जनता के बीच जाकर वह वोट और आशीर्वाद मांग रही है। उनका जगह जगह स्वागत भी हो रहा है।

भाजपा महापौर प्रत्याशी किरण जैसल ने मंगलवार को वार्ड नंबर 59 सीतापुर, 60 हरिलोक और 35 कड़छ में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर किरण जैसल ने कहा जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे हरिद्वार की जनता में भाजपा के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार की जनता के आशीर्वाद से हरिद्वार नगर निगम को प्रदेश का नंबर एक नगर निगम बनाएंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी ने कहा कि जनता का उत्साह और रुझान देखकर स्पष्ट है की प्रदेश के सभी नगर निगमों के चुनाव परिणामों में सबसे बड़ी जीत हरिद्वार नगर निगम प्रत्याशी की होगी। मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने भाजपा प्रत्याशी विनीत चौहान, संदीप शर्मा और दीपाली को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।

जनसंपर्क कार्यक्रमों में विपिन शर्मा, चमन चौहान, निशाकांत शुक्ला, डॉ रघुनंदन चौहान, अमित नायक, राजन मेहता, श्यामल दबोड़ियां, योगेंद्र पाल, रवि, आकाश चौहान, विष्णु शर्मा, संजय अग्रवाल, संजना शर्मा, सरोज जाखड़, मंजू शर्मा, रेणु शर्मा, नीतू धीमान, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता, राधेश्याम पाल, मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।