न्यूज 127.
मकर संक्रांति के मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया है। स्नान करते हुए अपनी तीन फोटों उन्होंने स्वयं अपने एक्स पर पोस्ट की हैं। पोस्ट करते हुए लिखा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

बतादें इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। आज ही वहां पहला शाही स्नान था। किसी बड़े नेता की अभी तक मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान की इस तरह की कोई तस्वीर नहीं दिखी है। ऐसे में अखिलेश का गंगा स्नान करना और तस्वीर शेयर करना एक संदेश भी माना जा रहा है। जिसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव मंगलवार की शाम देहरादून पहुंचे और वहां से सीधे हरिद्वार आए जहां उन्होंने गंगा स्नान किया। प्रयागराज में भी सपा मुखिया द्वारा कैंप लगवाया गया है, जहां सपा कार्यकर्ता सेवा कर रहे हैं।