भाजपा प्रत्याशी निशंक की लीड बढ़कर पहुंची डेढ़ लाख के करीब




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की लीड लगातर बढ़ती जा रही है। पहले राउंड में बढत लेकर चले निशंक की रफ्तार तेज गति से आगे बढ़ रही है। अभी तक की मतगणना के अनुसार निशंक को 463109 वोट मिले है। जबकि कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 321246 तथा बसपा के अंतरिक्ष सैनी को वोट मिले है। निशंक 141963 वोट से आगे चल रहे है। निशंक के समर्थकों में खुशी की लहर दिखलाई पड़ रही है। जबकि बसपा और कांग्रेस समर्थकों के चेहरे मुरझाए हुए है। अब तक की मतगणना में 929991 वोटों की गिनती हो चुकी है।