न्यूज 127.
भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरन जैसल ने सोमवार को अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। न्यूज 127 ने भाजपा नेताओं से बात की तो सभी भाजपा प्रत्याशी की जीत के प्रति आश्वस्त दिखे। सभी ने जीत के कारण को लेकर अपनी अपनी राय भी सामने रखी।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी ने मेयर प्रत्याशी अनुभवी कार्यकर्ता को बनाया है। हमारे प्रत्याशी को 25 साल का सभासद के रूप में जनता की सेवा करने का अनुभव है। इसीलिए इनका जनता के प्रति समर्पित भाव देखते हुए महापौर का प्रत्याशी बनाया गया है। इनका अनुभव हरिद्वार की जनता के काम आएगा। जनता ने मौका दिया तो इनके नेतृत्व में हरिद्वार का तेजी से विकास होगा।

शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि मेयर प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। भाजपा प्रत्याशी को 25 साल की सेवा का अनुभव है। कार्यकर्ता अब घर घर जाकर उनके लिए प्रचार करेंगे। भाजपा प्रत्याशी निश्चित बड़े मार्जिन के साथ जीत दर्ज करेगी।

विधायक आदेश चौहान का कहना है कि हरिद्वार में भाजपा का मेयर और नगरपालिका शिवालिकनगर दोनों ही बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। हमारे दोनों की प्रत्याशी अनुभवी है, उनके अनुभव का लाभ जनता को मिलेगा। हम नगर निगम और पालिका दोनों ही जगह पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल कर बोर्ड का गठन करेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग का कहना है कि हम केवल हरिद्वार ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी निगम और पालिकाओं में अपना बोर्ड गठन करेंगे। हरिद्वार में मेयर प्रत्याशी के राजनैतिक अनुभव का लाभ जनता को मिलेगा। सभी कार्यकर्ता प्रत्याशी के समर्थन में अब 23 जनवरी तक सड़कों पर दिखायी देंगे।

पूर्व मेयर मनोज गर्ग का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा। सभी एकजुटता के साथ चुनाव प्रचार करेंगे। कॉरिडोर मुद्दा कांग्रेस की घटिया चाल है। इससे व्यापारियों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है। इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा। कॉरिडोर में विकास की बात कही गई है किसी व्यापारी का अहित नहीं होगा, ना ही किसी व्यापारी को उजाड़ा जाएगा। व्यापारियों के हितों को देखते हुए विकास कराया जाएगा।