त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डरी हुई है भाजपा, बसपा के बैनर पर जीतकर आएंगे प्रधान और जिपं सदस्यः नरेश गौतम




Listen to this article

दीपक मौर्य
बहुजन समाज पार्टी का हर कार्यकर्ता उत्तराखंड मे जी जान से मेहनत कर रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा निर्देशन मे तथा कार्यकर्ताओं के बलबूते बसपा को उत्तराखंड में उसके मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे। ये बातें बसपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय पर सुप्रीमो के जन्मदिन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती को शोषित वंचित समाज अपनी देवी मानता है इसलिए उनके जन्मदिन को लेकर भी कार्यकर्ताओं मे एक उत्साह है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को प्रदेश कार्यालय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहां गरीबों को फल व गर्म कंबल का वितरण किया जाएगा।
नरेश गौतम ने वर्तमान राजनैतिक हालात पर दृष्टिपात करते हुए कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त आ चुकी है। जब इस देश का अन्नदाता और खून पसीना बहाने वाला मजदूर ही दुखी है तो आप समझ सकते है कि देश किस कगार पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि बसपा को आज जनता विकल्प के रूप में देख रही है तथा पार्टी भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि आज बसपा मे लोग दूसरी पार्टियां छोड़ छोड़ कर आ रहें है।
प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा अभी से डरी हुई है इसलिए चुनावों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में बसपा के इस बार रिकार्ड तोड़ सदस्य जीत कर आएंगे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष भी बसपा का ही बनेगा। जिला सचिव एवं रानीपुर विधान सभा प्रभारी राजदीप मैनवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भी बहन जी द्वारा उत्तर प्रदेश में चलायी सरकारों को याद करते हैं तथा उत्तराखंड मे भी उन्हें बहन जी से ऐसे ही सुशासन की उम्मीद है। इस अवसर पर उनके साथ आज प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हाजी शहजाद, कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह, प्रदेश प्रभारी मदनपाल, जोन कोर्डिनेटर एसपी बावरा, जिला सचिव एवं रानीपुर विधान सभा प्रभारी राजदीप मैनवाल, रतिराम सिंह, अजय चौधरी, ब्रजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, मदनलाल, बामसेफ संयोजक खड़क सिंह, आदित्य सिद्धार्थ, अनूप सिंह, चंद्रपाल, योगेश प्रमुख, दिनेश चौहान, सुमित जारवरे, संजय कालियान व चंद्रकिरण आदि उपस्थित थे।