बीजेपी ने जारी की प्रत्यशियों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट




Listen to this article

हरिद्वार। बीजेपी ने उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जारी सूची के अनुसार टिहरी लोकसभा सीट से माला राजलक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है। पौड़ी लोकसभा सीट से इस बार भाजपा ने तीरथ सिंह रावत को टिकट दिया था। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा ने रमेश पोखरियाल निशंक पर ही भरोसा जताया है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर अजय टम्टा को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा नैनीताल लोकसभा सीट पर अजय भट्ट को प्रत्याशी बनाया गया है। सूची जारी होने से अब प्रत्याशी नामांकन कर अपने चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। उत्तराखंड में पहले चरण में यानि 11 अप्रैल को मतदान होना है।