नवीन चौहान.
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से भाजपा नेता व कनखल के पूर्व सभासद देवेंद्र मनवाल का निधन हो गया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता रकित वालिया की पत्नी का भी आज कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से निधन हो गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में रविवार को 398 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की जानकारी दी गई। कोरोना संक्रमण के असर को कम करने के लिए कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। अब नए आदेशों के अनुसार 6 मई की सुबह पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं की दुकान खुलने का वक्त 12 बजे तक है। जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि कोविड गाइड लाइन का कराया जाएगा।
- लिवइन में रह रही महिला की हत्या कर अरोपी खुद पहुंचा कोतवाली
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था