नवीन चौहान.
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से भाजपा नेता व कनखल के पूर्व सभासद देवेंद्र मनवाल का निधन हो गया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता रकित वालिया की पत्नी का भी आज कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से निधन हो गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में रविवार को 398 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की जानकारी दी गई। कोरोना संक्रमण के असर को कम करने के लिए कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। अब नए आदेशों के अनुसार 6 मई की सुबह पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं की दुकान खुलने का वक्त 12 बजे तक है। जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि कोविड गाइड लाइन का कराया जाएगा।
- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर वर्ष भर चलेंगे कार्यक्रम: सांसद
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त कार्यवाही, जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस
- सतर्कता का पहला कदम जागरूकता: कुलपति प्रो. हेमलता
- गंगधारा-2 में प्री-वैडिंग काउंसिलिंग पर होगा जोर, 15 नवंबर को देहरादून में एकदिवसीय कार्यक्रम
- युवा सम्मेलन में पहुंचे हरियाणवी गायक अमित सैनी, उमड़ा जन सैलाब




