हिंदूवादी नेता को भाजपा नेता ने दी जान से मारने की धमकी




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। हिंदूवादी नेता को भाजपा नेता ने जान से मारने की धमकी दी है। हिंदूवादी नेता ने आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चरणजीत पाहवा ने कहा कि दुर्गा चौक पर कूड़ा डाले जाने के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान भाजपा के विधायक के खिलाफ भी प्रदर्शन किया गया था। ज्वालापुर की समस्याओं का समाधान करना उनका कर्तव्य है। कूड़ा फेंके जाने की समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से भी उठाया जा रहा है। पाहवा ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक भाजपा कार्यकर्ता ने उन पर कई अनर्गल आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। धमकी दिए जाने पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पाहवा ने आरोप लगाया है कि जनसमस्याओं को लेकर विरोध में उठने वाली आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।