भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्णः पूर्व विधायक अंबरीष कुमार




Listen to this article


जोगेंद्र मावी
कांग्रेस के पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को माओवादी और नक्सलवादी तथा असामाजिक तत्वों का आंदोलन कहना किसानों का अपमान है। शाहनवाज हुसैन स्वयं कह रहे हैं लाल किले की घटना के लिए असामाजिक तत्व जिम्मेदार हैं तो फिर किसान नेताओं को नोटिस क्यों सरकार जिस प्रकार जमीन में किले लगाकर तथा 13 बेरिगेट लगाकर किसान को अलग-थलग करने का षड्यंत्र कर रही है। श्री हुसैन का यह बयान की क्या इस आंदोलन के किसानों के धरना स्थल के आगे किले ना लगाते तो क्या फूल लगाते यह टिप्पणी अहंकार पूर्ण है। किसान ने सभ्यताएं की सीमा नहीं लगी इसके विपरीत भाजपा के प्रवक्ता सहित सारे नेता आंदोलन को बदनाम करने पर लगे हैं। माननीय उच्च न्यायालय भी यह स्पष्ट कर चुका है कि शांतिपूर्ण आंदोलन नागरिकों का अधिकार है। सारा विश्व किसान आंदोलन के समर्थन में है इस ऐसी स्थिति में किसान आंदोलन को बदनाम करना लोकतंत्र पर हमला है। मैं इसकी तीव्र निंदा और भर्त्सना करता हूं।