नवीन चौहान, हरिद्वार।
निकाय चुनाव में कांग्रेस से करारी शिकस्त खाने के बाद भाजपा एक बार फिर मैदान में है। इस बार किसी चुनाव को लेकर नहीं अपितु एक मैत्री क्रिकेट मैच को लेकर है। भाजपा और कांग्रेस पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की क्रिकेट टीम भल्ला कॉलेज के मैदान में टीम भावना का परिचय देते हुए अपने जौहर दिखला रहे है। भाजपा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान 25 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होकर पवैलियन पहुंच चुके है। रोमांचकारी मैच का लुप्त उठाने के लिए कांग्रेस और भाजपा के साथ क्षेत्र के अन्य नागरिक भी स्टेडियम में खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ा रहे है। 
साल 2019 के पहले दिन जनपद हरिद्वार की भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भल्ला कॉलेज स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मेयर अनिता शर्मा ने किया। भाजपा की टीम के कप्तान हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान और कांग्रेस की टीम के कप्तान डॉ संजय पालीवाल के बीच टॉस हुआ। भाजपा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भाजपा के सलामी बल्लेबाज जयपाल चौहान और आदेश चौहान ने पारी की शुरूआत की। भाजपा की शुरूआत खराब रही जयपाल चौहान सस्ते में ही पवैलियन लौट गए। जबकि दूसरे छोर पर बैटिंग करने रहे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और 25 रनों का योगदान दिया। निर्धारित 16 ओवर के मैच में भाजपा ने 112 रनों का लक्ष्रू कांग्रेस को दिया है। कांग्रेस की टीम बल्लेबाजी करने के लिये मैदान में पहुंच चुकी है। भाजपा इस मैच को जीतने के लिये पूरे जोर लगा रही है। वही कांग्रेस भी निकाय चुनाव की जीत का सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश में लगी है। हरिद्वार में भाजपा के कब्जे से मेयर सीट जीतने वाली कांग्रेस मैत्री मैच में भी पूरा दमखम लगा रही है। कांग्रेस के युवा पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। मैच पूरे रोमांचक मोड पर है। भाजपा की ओर से विकास तिवारी, नरेश शर्मा, दिनेश जोशी, विनीत जौली सरीखे खिलाड़ी है।
निकाय चुनाव की हार का बदला लेने मैदान में उतरी भाजपा


