न्यूज 127, देहरादून।
अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर उत्तराखंड की राजनीति में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने बड़ा कानूनी कदम उठाया है। उनके खिलाफ कथित रूप से भ्रामक प्रचार और चरित्र हनन के आरोपों को लेकर देहरादून के थाना डालनवाला में पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ और उनकी कथित पत्नी उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस के अनुसार, यह मामला आईटी एक्ट की धारा 66D, 66E तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित गंभीर धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। शिकायत में दुष्यंत गौतम ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो के जरिए उनकी 47 वर्षों की राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई। दुष्यंत गौतम ने अपनी तहरीर में कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) और आम आदमी पार्टी पर भी इस कथित साजिश को हवा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “झूठ के पैर नहीं होते, अब कानून अपना काम करेगा।”
आडियों की पुलिस कर रही जांच
विवाद के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और साधु-संतों ने हरिद्वार में प्रदर्शन कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। फिलहाल पुलिस वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच करा रही है। वहीं उर्मिला सनावर के फरार होने की सूचना है, जबकि सुरेश राठौड़ ने ऑडियो को AI-जनरेटेड बताकर आरोपों से इनकार किया है।



