तीन दिन भाजपा एमएलसी चुनाव के लिए करेगी मतदाता सम्मेलन




Listen to this article

संजीव शर्मा
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 26, 27, 28 नवंबर को मतदाता सम्मेलन करेगी। मतदाता सम्मेलन प्रत्येक मतदान केंद्र पर होंगे।
पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल 27 नवंबर को बुलंदशहर से अनूप शहर में मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बुलंदशहर में कुल 10 मतदाता सम्मेलन होंगे। सहारनपुर जिला में 10 सम्मेलन होंगे और आयुष मंत्री धर्मवीर सैनी प्रमुख रूप से रहेंगे। हापुड़ जनपद में 6 सम्मेलन होंगे, इसमें जनरल वीके सिंह और मेरठ हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे। बागपत जनपद में 7 सम्मेलन होंगे, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे। शामली में पांच सम्मेलन होंगे। जिला गाजियाबाद में 3 जिसमें राज्यसभा सांसद कांता कर्दम मुख्य वक्ता के रूप में रहेगी। गौतमबुद्धनगर में 6 सम्मेलन होंगे। जिसमें शिक्षक प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक नोएडा पंकज सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री ठाकुर हरीश सिंह गाजियाबाद महानगर में, केंद्र सरकार में मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश सरकार में मंत्री अतुल गर्ग, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल प्रमुख रूप से रहेंगे, मेरठ जनपद में 11 सम्मेलन होंगे, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विधायक संगीत सोम, दिनेश खटीक, जितेंद्र सतवाई और सत्यवीर त्यागी रहेंगे। मेरठ महानगर में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल और सोमेंद्र तोमर मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे।