न्यूज 127.
कोतवाली ज्वालापुर पर रविवार की देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। कार्यकर्ता पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता किये जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली परिसर में ही धरना देकर बैठ गए। रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंच गए। हंगामे की सूचना पर सीओ ज्वालापुर भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि एक भाजपा कार्यकर्ता को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इस कार्यकर्ता को कोतवाली लाने पर भाजपा कार्यकर्ता विरोध करने लगे। कोतवाली प्रभारी ने पूछताछ के बाद कार्यकर्ता को वापस घर भेजने का आश्वासन दिया और परिसर में इकट्ठा हुए लोगों को बाहर जाने के लिए कह दिया। इसी बात पर भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया कार्यकर्ताओं और कोतवाली प्रभारी के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी, दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को सुलझा लिया गया है। ऐसी स्थिति फिर न हो इसक लिए पुलिस अधिकारियों से बैठकर वार्ता की जाएगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरी ज्वालापुर कोतवाली, हंगामा


