न्यूज 127.
हरिद्वार में भ्रष्टाचार की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां विजिलेंस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार में खंड शिक्षा अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सह अभियुक्त मुकेश प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर , श्यामपुरा, हरिद्वार द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी लिए 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग करना व अभियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद ब्रज पाल सिंह राठौर द्वारा वादी से police modern school, 40 batalion PAC, haridwar की मान्यता का औपबंधिक प्रमाणपत्र( नवीनीकरण प्रमाण पत्र) जारी करने के एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत ग्रहण करते हुए आज दिनांक 18.12.2025 को सतर्कता विभाग द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि बृजपाल सिंह राठौर हरिद्वार जिले में लंबे समय से तैनात है। उसके साथ इस काम में शिक्षक मुकेश भी शामिल रहा है। आरोपी ने पुलिस से जुड़े स्कूल को भी नहीं बख्शा है। फिलहाल विजिलेंस की टीम गुरुवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर देहरादून ले गई।



