हरिद्वार में गुर्जरों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत, एक घायल




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में गुर्जर बिरादरी के बीच खूनी संषर्घ में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने शांति व्यवस्था के तहत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाकर रखे हुए है। घटना सुबह 9 बजकर 30 मिनट की है।
पुलिस के मुताबिक लक्सर के समीप बसेड़ा गांव में गुर्जर बिरादरी के लोगों में पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद की वजह से सुबह झगड़ा हो गया। जिसमें जैकी पुत्र रविंद्र की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि राजेश कुमार को गंभीर हालात में जौलीग्रांट भर्ती करा दिया गया है।