गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति को बीओएम की मंज़ूरी




Listen to this article


न्यूज127
गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार में कर्मचारियों के आंदोलन के बीच बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बीओएम) की दूसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई। बीओएम की इस बैठक में स्थायी कुलपति की नियुक्ति के लिए हरी झंडी दे दी गई, जिससे अब नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। वित्त अधिकारी (फाइनेंस ऑफिसर) के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू की गई।
कार्यवाहक कुलपति डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया, लेकिन दस्तावेजों की कमी के कारण कर्मचारियों के प्रमोशन जैसे गंभीर मामलों पर चर्चा नहीं हो सकी। कर्मचारी शत्रुघ्न झा के प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है।
आर्य प्रतिनिधि सभाओं के प्रतिनिधि विनय आर्य ऑनलाइन माध्यम से नैनीताल से बैठक में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि गुरूकुल कांगड़ी के कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जायेगी। सभी कर्मचारी परिवार के सदस्य है। बीओएम की बैठक में कर्मचारियों के प्रमोशन और कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी थी। लेकिन रजिस्ट्रार कार्यालय में लिफाफे होने के चलते कार्यवाही अमल में नही लाई जा सकी।
रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि बीओएम ने कुलपति और वित्त अधिकारी की नियुक्ति के लिए एक सदस्य को नामित किया है। बैठक में डॉ. राजेंद्र विद्यालंकार, डॉ. राजकुमार भाटिया, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. निपुर सिंह सहित अन्य सदस्य भी ऑनलाइन जुड़े। बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली और इसे आनन-फानन में सम्पन्न किया गया।
वही दूसरी ओर कर्मचारी संगठनों का प्रशासनिक भवन के बाहर आंदोलन जारी रहा। रजनीश भारद्धाज ने बताया कि कुलपति कार्यालय के मुख्य द्धार पर ताला लगाकर बीओएम की बैठक में गए है। कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा। कर्मचारियों के हितों की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर आकर ही समाप्त होगी।

विदित हो कि फिलहाल गुरूकुल कांगड़ी में दो कुलपति, दो रजिस्ट्रार है। यूजीसी के नियुक्त कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर डॉ हेमलता का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।