नवीन चौहान
साथ जी नहीं सकते है साथ मर तो सकते है। कुछ इसी तरह की कसम लेकर एक प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठा लिया। प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका को गोली से उड़ा दिया। उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। होटल के कमरे से मिले सुसाइड नोट में दोनों के आत्महत्या करने की बात पता चली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटना रूड़की के एक होटल मे हुई। प्रेमी युगल यूपी के सहारनपुर का रहले वाला बताया गया है।
पुलिस के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आजाद नगर चौक के पास एक होटल है। गुरुवार की दोपहर एक बाइक सवार युगल ने होटल में कमरा लिया। युवक ने अपनी बाइक एक कंपनी की पार्किंग में खड़ी कर दी थी। रात्रि लगभग 10 बजे कंपनी की गाड़ी को निकालना था। उक्त युवक की बाइक खड़ी होने की वजह से पार्किंग से कार नहीं निकल पाई। कंपनी के कर्मचारियों ने होटल कर्मियों को बाइक हटाने को कहा। इस पर होटलकर्मी उक्त युवक के कमरे पर पहुंचे तथा दरवाजा खटखटाया। काफी देर प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नही खुला तो होटल कर्मी ने खिड़की से अंदर झांक कर देखने की कोशिश की तो अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गये। अंदर युवक व युवती की लाश पड़ी थीं। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस ने होटल का रजिस्टर चैक किया। रजिस्टर में मृतक युवक का नाम विशाल त्यागी(24वर्ष) व युवती का प्राची त्यागी(23वर्ष) लिखा पाया गया। आईडी के अनुसार दोनों ही सहारनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी।
एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि युवक युवती दोनों सहारनपुर के रहने वाले हैं। तथा एक दूसरे से प्यार करते थे। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जो लड़की द्वारा लिखा गया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि हमारे घरवाले हमारी शादी करने के लिए तैयार नही थे। इसलिए हम ये कदम उठा रहे है। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा रही है।
प्रेमी ने प्रेमिका को गोली से उड़ाया फिर की आत्महत्या

