कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने अपराध भी काबू किया और अपराधी भी दबोचे




एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने हरिद्वार पुलिस का बढ़ाया मनोबल 

नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के जनपद पुलिस का मनोबल बढ़ाया है। विगत लूट और हत्या की घटनाओं के बाद बैकफुट पर दिखाई देने वाली पुलिस बेहद उत्साहित है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक दिन में दो मर्डर के खुलासे कर दिखाए। दोनों हत्याओं का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने पुलिस को राह दिखलाई। पुलिस ने कप्तान के निर्देशों पर नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने काम किया तो दोनों अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए। दो हत्याओं के मुकदमों का खुलासा होने के बाद पुलिस का मनोबल पूरी तरह से बढ़ गया है।
जनपद पुलिस की कमान संभालने के बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने हरिद्वार की भौगोलिग परिस्थितियों का जायजा लिया। जनपद में अपराध की प्रवृत्ति और रोकने की दिशा में पहल की। एसएसपी ने जनपद पुलिस को रात्रि गश्त और चेकिंग में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। बेहद शांत स्वभाव के पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने कई बार जनपद पुलिस को अपनी कड़क छवि भी दिखलाई। क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस को कानून व्यवस्था का बेहतरी से पालन करने की नसीहत दी। पुलिस ने कप्तान की कसौटी पर खरा उतरने के लिए मेहनत शुरू कर दी। कप्तान के निर्देशों का असर दिखाई दिया और चेन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लग गया। जनपद पुलिस सड़कों का चेकिंग करते हुए दिखाई देने लगी। इसी बीच नगर कोतवाली क्षेत्र में महिला की हत्या हो गई। इस घटना का सूचना पर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी खुद मौके पर पहुंचे और पुलिस को जांच की दिशा दिखलाई। एसएसपी के निर्देशों के अनुरूप जांच आगे बढ़ाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने महिला लक्ष्मी हत्याकांड का खुलासा किया दिखाया। इसके अलावा एक लंबित चल रहे पुराने मर्डर केस का भी नगर कोतवाली पुलिस ने वर्क आउट किया। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी पुलिस के कार्य से संतुष्ट दिखाई दिए। एसएसपी ने एक साथ दो मर्डर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 का इनाम देने की घोषणा कर पुलिस का मनोबल भी बढ़ा दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *