नवीन चौहान
हरिद्वार। दुल्हन के गहनों से भरे बैंग के चोरी होने की सूचना से कनखल पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को बैंग चोरी करते हुये देखा जा रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर युवक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस चोरी की घटना में विवाह समारोह के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही भी साफ दिखाई दे रही है।
कनखल के होटल गैंगेज रिवेरा में उषा असीजा निवासी नया हरिद्वार कॉलोनी निवासी के बेटे की अंगूठी की रस्म चल रही थी। नाच गाना चल रहा था। इसी दौरान दुल्हन का बैंग एक युवक चोरी कर ले गया। इस बैंग में करीब आठ लाख के गहने बताये जा रहे है। पुलिस इस मामले में युवक की तलाश कर रही है।




