सर्विस रोड के नाले का टूटा हुआ स्लैब दे रहा हादसों को न्योता




Listen to this article

न्यूज 127.
सीतापुर हाइवे के नीचे सर्विस रोड पर बने नाले का स्लैब टूट चुका है। स्लैब टूटने से यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार में कई बार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस समस्या पर न तो एनएचएआई के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां सर्विस रोड पर भी वाहनों का दबाव रहता है। ऐसे में पैदल सवार नाले के ऊपर से ही पैदल चलते हैं, लेकिन नाले की जगह जगह से स्लैब टूटे होने की वजह से हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। रात में अंधेरा होने की वजह से ये टूटे स्लैब दिखायी नहीं देते, जिस कारण कई लोग यहां चोटिल भी हो चुके हैं।