प्रेमी और साथी के साथ मिलकर देवर की हत्या, भाभी ने पांच लाख की दी सुपारी




Listen to this article

न्यूज 127.
थाना सिडकुल पुलिस ने नीटू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। खुलासे के दौरान बेहद ही चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है। महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने ही देवर की बेरहमी से हत्या करायी। हत्या का कारण जमीन पर कब्जा और प्रेमी से संबंध बनाए रखने की चाहत बताया जा रहा है। हत्या की सुपारी पांच लाख रुपये में तय हुई थी।

हत्या की गुत्थी ऐसे सुलझी
दिनांक 18 जुलाई को थाना सिडकुल अंतर्गत डालूवाला मजबता में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा के रूप में हुई। मृतक के भाई राकेश द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिसिया दबाव में हत्यारों ने कबूला गुनाह
पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो संदिग्धों छोटा पुत्र शाहिद (25) और अकबर पुत्र निन्ना (40), दोनों निवासी हजारा ग्रांट, को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की पूरी साजिश कबूल कर ली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने नीटू की हत्या उसकी भाभी सोनिया के कहने पर की, जो हैदराबाद में पति के साथ रह रही थी।

ऐसे रची गई साजिश
करीब दो साल पहले सोनिया की जान-पहचान गांव के युवक छोटा से हुई थी, जो गांव में फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। दोनों के बीच संबंध बने और महिला ने देवर की जमीन पर कब्जे और प्रेमी से मेल-मुलाकात जारी रखने की योजना बनाई। इसके लिए उसने छोटा को नीटू की हत्या के लिए उकसाया और पांच लाख रुपये का लालच दिया।

हत्या का खौफनाक तरीका
हत्या की रात छोटा ने नीटू को ठेकेदार से पैसे दिलाने के बहाने बुलाया। विक्की मोपेड से छोटा, अकबर और नीटू एक साथ निकले। सुनसान जगह पर छोटा ने बाइक रोकी और इशारे पर अकबर ने नीटू के सिर पर चापड़ (गंडासा) से दो वार किए। जब नीटू गिरा और तड़पने लगा, तो छोटा ने भी उस पर कई वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी।

हत्या के बाद बरामद हुआ सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चापड़, मृतक का मोबाइल, स्प्लेंडर बाइक और विक्की मोपेड बरामद की है। आरोपियों के नाम छोटा पुत्र शाहिद, निवासी हजारा ग्रांट, उम्र 25 वर्ष, अकबर पुत्र निन्ना, निवासी हजारा ग्रांट, उम्र 40 वर्ष, महिला आरोपी सोनिया, उम्र 32 वर्ष।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
प्रभारी निरीक्षक: मनोहर सिंह भंडारी
उप निरीक्षक: महिपाल सैनी
हेड कांस्टेबल: मुजफ्फर बेग
कांस्टेबल: मनीष