न्यूज 127. हरिद्वार।
हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद में अनधिकृत निर्माण एवं अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध लगातार सख़्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को मिस्सरपुर, हरिद्वार स्थित पीठ बाज़ार के अंदर वाले मार्ग पर नशा मुक्ति केन्द्र के सामने विकसित की जा रही अनधिकृत प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह पाया गया कि उक्त स्थल पर संदीप एवं संजय द्वारा लगभग 4 बीघा भूमि में बिना मानचित्र स्वीकृति के अनधिकृत प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। यह कार्य हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण अधिनियम एवं नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था।
प्राधिकरण द्वारा अनधिकृत प्लॉटिंग के विरुद्ध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वाद योजित किए गए तथा निर्माणकर्ता को बार-बार निर्देश दिए गए कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार का निर्माण अथवा प्लॉटिंग कार्य न किया जाए। इसके बावजूद अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्थल पर निर्माण कार्य जारी रखा गया।
लगातार चेतावनियों के बाद भी निर्माण कार्य बंद न किए जाने पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान स्थल पर मौजूद अनाधिकृत निर्माणकर्ता को कड़े निर्देश दिए गए कि भविष्य में बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए, अन्यथा नियमानुसार कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अनधिकृत प्लॉटिंग एवं अवैध निर्माण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि भूमि क्रय-विक्रय अथवा निर्माण कार्य से पूर्व प्राधिकरण से आवश्यक स्वीकृतियां अवश्य प्राप्त करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
मिस्सरपुर में विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर चला बुलडोजर



