नवीन चौहान
जमालपुर कलां सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित चौहान को बंपर वोट मिला है। जमालपुर की चौधरी बिरादरी का फुल सपोर्ट रहा। जबकि दलितों का वोट भी अमित के नाम रहा। अमित की रणनीति ने विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए।
26 सितंबर को मतदान के बाद जनता से बातचीत की गई तो अमित चौहान का पलड़ा भारी दिखाई दिया। जमालपुर क्षेत्र की जनता खुलकर अमित चौहान के पक्ष में आ गई। अमित का व्यवहार और व्यक्तित्व को जनता ने खूब पसंद किया। महिलाओं ने भी अमित के पक्ष में मतदान किया। जबकि भाजपा का कैडर वोट अमित की जीत को बंपर बना रहा है। जमालपुर क्षेत्र निवासी चौधरी जगपाल ने बताया कि अमित चौहान साफ छवि के व्यक्ति है। जनता के बीच उसका प्रभाव है। जबकि अमित ने चुनाव को योजनाबद्ध तरीके से लड़ा। सभी जाति, धर्म के लोगों को एकजुट किया और वोट की अपील की। चौहान बाहुल्य क्षेत्र का अमित के पक्ष में गया। जबकि चौधरी बिरादगी में भाजपा का कैडर वोट अमित को मिला है। जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पंकज ने अकेले दम पर मेहनत की। कांग्रेस के नेताओं ने पंकज के चुनाव प्रचार से दूरी बनाकर रखी। क्षेत्र की जनता विधायक अनुपमा रावत से भी नाराज है। जिसका सीधा नुकसान पंकज चौधरी को हुआ है। अमित चौहान जमालपुर सीट पर विजय श्री हासिल कर रहे है।
ऐसे ही नूरपुर पंहनहेड़ी निवासी अमन ने बताया कि अमित की स्थिति अच्छी है। जनता के दुख दर्द में साथ खड़े रहने की उनकी कार्यशैली ही जीत का सबसे बड़ा आधार है।
कुल मिलाकर अमित चौहान जमालपुर सीट पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे है। उनका मत प्रतिशत भी अधिक होगा।
जमालपुर से भाजपा प्रत्याशी अमित चौहान को बंपर वोट, चौधरी बिरादरी का फुल सपोर्ट





